बैटिंग में यशस्वी जायसवाल का बजा डंका… बॉलिंग में आर अश्विन ने किया राज, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में छाए रहे भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीती. धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने मेहमानों को तीसरे दिन ही पारी और 64 रन से पराजित कर दिया. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ी छाए रहे. बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने राज किया वहीं गेंदबाजी में आर अश्विन ने फिरकी का जादू चलाया. 22 साल के यशस्वी ने जहां 700 से ज्यादा रन बनाए वहीं अश्विन ने 25 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए. सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने जिस तरह से कमबैक करते हुए आखिरी के चार टेस्ट जीते उसकी जितनी सराहना की जाए कम है.

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में सर्वाधिक 712 रन बनाए जिसमें 2 डबल सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी शामिल है. यशस्वी का औसत 89 का रहा. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. हालांकि यशस्वी सुनील गावस्कर के एक सीरीज में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. उन्होंने विराट कोहली के कीर्तिमान को जरूर ध्वस्त किया. जायसवाल ने सचिन के एक टीम के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी ब्रेक किया. यशस्वी ने 9 टेस्ट मैच में अपने 1000 रन भी पूरे किए जो मैचों के लिहाज से भारत की ओर से सबसे तेज है जबकि पारियों के लिहाज से विनोद कांबली के बाद दूसरे नंबर पर रहे.

अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में झटके 9 विकेट
टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने 5 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 26 विकेट चटकाए. उन्होंने पारी में 2 बार पांच और एक बार 4 विकेट अपने नाम किए. धर्मशाला में खेला गया सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट था. उन्होंने इसे यादगार बना दिया. अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. इस तरह उन्होंने अपने सौंवे टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए.

अश्विन ने विकेटों की संख्या 500 के पार पहुंचाई
आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 500 के पार पहुंचाई. 37 साल के अश्विन के नाम 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट हो गए हैं. वह 36 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं जबकि 25 बार 4 विकेट ले चुके हैं. अश्विन ने 8 बार मैच में 10 विकेट चटकाए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *