भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup) से पहले अपने दूसरे और आखिरी वॉर्म अप मैच में नीदरलैंड्स (IND vs NED) से मंगलवार (3 अक्टूबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेगी. इससे पहले रोहित एंड कंपनी का मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ पहला वॉर्मअप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. भारत और नीदरलैंड्स की टीमें वनडे इंटरनेशनल में अभी तक कितनी बार आमने सामने हुई हैं? इस दौरान किसने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं और किसे सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमें आखिरी बार कब वनडे में भिड़ी थीं? किसका पलड़ा भारी है, आइए जानते हैं सबकुछ.
भारत और नीदरलैंड्स के 20 साल के क्रिकेट इतिहास में दोनों टीमें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 2 बार भिड़ी हैं. इस दौरान भारत ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. यानी भारत की जीता हार का रिकॉर्ड 2-0 रहा है. दोनों बार दोनों टीमों का सामना वनडे विश्व कप में ही हुआ है. आखिरी बार भारत और नीदरलैंड्स की टीमें 2011 वर्ल्ड कप में आमने सामने थीं. भारत में नीदरलैंड्स की टीम एक बार टीम इंडिया से भिड़ी है. तब भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड्स को 81 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मात दी थी.
भारत और नीदरलैंड्स के पहला वॉर्मअप मैच बारिश से प्रभावित रहा
भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने आखिरी वॉर्मअप मैच के लिए रविवार को गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम पहुंच गई. दोनों टीमों का पहला मैच बारिश से प्रभावित रहा. मतलब नीदरलैंड्स का पहला मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित रहा. भारत और नीदरलैंड्स के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी.
वनडे विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.