बेटी राहा के जन्म के बाद होने लगी है रणबीर-आलिया की लड़ाई! खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा, हैरान रह गईं ननद करीना

करण जौहर के चर्चित सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण 8 की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी शुरुआत हुई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ. इस दौरान दीपिका ने कुछ ऐसे खुलासे भी किए जिससे हर तरफ हलचल मच गई. अब शो में आलिया भट्ट और करीना कपूर बतौर गेस्ट बनकर पहुंची हैं और खास बात तो ये है कि शो में आलिया भट्ट एक हैरान कर देने वाला खुलासा करने के लिए तैयार हैं. अभिनेत्रीकथित तौर पर शो में मदरहुड और अपनी शादी के बारे में बात करती नजर आएंगी. आलिया ने पिछले साल रणबीर कपूर के साथ अपनी बेटी राहा का इस दुनिया में स्वागत किया था. जिसे लेकर अभिनेत्री और उनके पति में अक्सर कहा-सुनी होती रहती है.

आलिया भट्ट और रणबीर ने अपनी बेटी को मीडिया की सुर्खियों से दूर रखा है, लेकिन कॉफी विद करण 8 के अपकमिंग एपिसोड में राहा के जन्म के बारे में खुलकर बात करती नजर आएंगी. आलिया शो में ये खुलासा करती भी दिखाई देंगी कि घर में उनके झगड़े की वजह राहा होती हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कॉफी विद करण में आलिया ने खुलासा किया कि- ‘कभी-कभी, हम राहा के लिए घर पर लड़ते हैं.’

आलिया ने आगे कहा- ‘यह ऐसा है जैसे अब वह तुम्हारे पास है, अब मुझे दे दो.’ इस बर रणबीर कपूर की चचेरी बहन और अभिनेत्री करीना कपूर ने भी रिएक्शन दिया. करीना कहती हैं- ‘ये इशारा है कि आप दोनों का एक और बच्चा होना चाहिए. ताकि, आप दोनों एक-एक बच्चा संभाल सकें.’

करण जौहर ने सोमवार को शो का नया प्रोमो जारी किया. जिससे पता चलता है कि शो में आलिया भट्ट मदरहुड के बारे में बात करने के अलावा, इंडस्ट्री में कॉम्पटीशन के बारे में भी चर्चा करती नजर आएंगी. राउंड के दौरान करण ने करीना से पूछा कि क्या वह दीपिका को कॉम्पिटिशन मानती हैं. जिसके बाद बेबो ने जो जवाब दिया, उससे करण जौहर भी हैरान रह गए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *