बे’कार’ हैं इमरान खान, लेकिन करते हैं हेलिकॉप्टर की सवारी, रहते हैं 6 हजार करोड़ की हवेली में…

पाकिस्तान में आगामी 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव (General Election In Pakistan) होने वाले हैं. बीते 15 दिसंबर को ही पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की. इसके मद्देनजर आज हम आपको वहां के चर्चित नेताओं में शुमार इमरान की नेट वर्थ और कुल प्रॉपर्टी के बारे में बताने जा रहे हैं. क्रिकेट की दुनिया से राजनेता बने इमरान बेशुमार दौलत के मालिक हैं. ये पाकिस्‍तान के 22वें प्रधानमंत्री रह चुके हैं, लेकिन अप्रैल 2022 के दौरान नेशनल असेंबली में अविश्‍वास प्रस्‍ताव के कारण इन्‍हें सत्ता से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान वहां के सबसे धनी राजनेताओं में से एक हैं.

सेलिब्रिटी के नेट वर्थ की जानकारी देने वाली वेबसाइट सीए नॉलेज के मुताबिक, इनके पास कुल 50 मिलियन डॉलर यानी 410 करोड़ रुपये (इंडियन करेंसी) की दौलत है. वहीं, उनके पास इस्लामाबाद के बानी गाला में 37.5 एकड़ (181,500 वर्ग गज) में फैली 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर (6 हजार 2 सौ 38 करोड़ रुपए) की हवेली है. इतना ही नहीं, उनके पास लाहौर के ज़मान पार्क में 29 मिलियन अमेरिकी डॉलर (241 करोड़ रुपए) का एक घर भी है. इसके अलावा कई फार्म हाउस और एग्रीकल्चर लैंड में भी इमरान ने निवेश किया है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इमरान खान अरबों-खरबों की सम्पत्ति के मालिक हैं.

लेकिन बे’कार’ हैं इमरान
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि इमरान खान के नाम पर कोई भी कार रजिस्टर्ड नहीं है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वे बे’कार’ हैं. हालांकि, उनके पास एक हेलिकॉप्टर जरूर है जिसका इस्तेमाल वह काम पर आने-जाने के लिए करते हैं. द नेशन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान की हेलीकॉप्टर यात्रा से पाकिस्तान के राष्ट्रीय खजाने को 1 अरब रुपये का नुकसान हुआ था. उनके खर्च का ब्यौरा पाकिस्तानी सीनेट में पेश किया गया, जिसमें कहा गया था कि ये वीवीआईपी हेलीकॉप्टर यात्राएं 2019 से 2021 तक प्रधान मंत्री कार्यालय के निर्देश पर की गईं.

लैंड क्रूजर और मर्सिडीज की सवारी
इमरान खान के नाम पर भले ही कोई कार रजिस्टर्ड न हो, लेकिन वे अक्सर 3.5 करोड़ रुपये की टोयोटा लैंड क्रूजर और 12.26 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक एस600 में घूमते नजर आते हैं. हालांकि, ये कार किनके नाम पर है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

क्या चुनाव लड़ पाएंगे इमरान?
इमरान खान तोशखाना मामले में जेल में बंद हैं. लेकिन पीटीआई के संस्थापक इमरान खान ने पंजाब प्रांत में स्थित अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र मियांवली से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को एक नेतृत्वहीन पार्टी के रुप में चिन्हित किया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब पीटीआई को इलेक्शन कमिशन ने रजिस्टर्ड पार्टियों में शुमार नहीं किया है तो क्या इमरान चुनाव लड़ पाएंगे? ये आने वाला वक्त ही बताएगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *