कोरोना वैक्सीन के आने की तारीख अब तक भले ही घोषित नहीं की गई हो, लेकिन वैक्सीन के वितरण और इसके रखरखाव को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र सरकार के निर्देश पर वैक्सीन उपलब्ध कराने के पहले उसके वितरण की व्यवस्था दुरूस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक वैक्सीन के वितरण की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा.