पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के 187 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या 6,662 तक पहुंच गई। इस बीच, संक्रमण से मौतो की संख्या बढ़कर 38 हो गई।
संक्रामक रोग विशेषज्ञ व मेडिसिन एवं महामारी विज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर मनीषा जुठानी ने कहा है कि लोग कोविड-19 संक्रमण से लड़ने और ठीक होने में सक्षम साबित हुए हैं। इससे यह संकेत मिला है कि वैक्सीन बनाया जान संभव है जो इस बीमारी से निपट सकती है। बिहार वायरस से संक्रमितों की संख्या 6,662 तक पहुंच गई। इस बीच, संक्रमण से मौतो की संख्या बढ़कर 38 हो गई।