मोदी सरकार ने देश में आर्थिक खुशहाली लाने के लिए लगातार प्रयासरत है. आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को जमीन पर उतारने की दिशा में पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया है. स्वरोजगार के साथ ही स्टार्टअप्स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है. इसके लिए आर्थिक मदद के साथ ही बिना गारंटी लोन देने की भी व्यवस्था की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग खुद का व्यवसाय शुरू कर न केवल खुद आत्मनिर्भर बनें, बल्कि अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर उन्हें भी अपने पैर पर खड़े होने का मौका प्रदान करें. मोदी सरकार ने इस संकल्प को और गति देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना लाई है.
पीएम स्वनिधि स्कीम का फायदा उठाकर देश का कोई भी नागरिक खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता है. अगर आप भी खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह योजना आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत सरकार की ओर से बिना गारंटी के 50000 रुपये तक का लोन दी जाती है. इस लोन की मदद से आप आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इससे न केवल आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न साकार होगा, बल्कि स्वरोजगार के साथ ही अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के मौके भी सृजित होंगे.
क्या है पीएम स्वनिधि स्कीम?
इस योजना में आप बिना कोई गारंटी के आसानी से लोन ले सकते हैं. लोन में मिली राशि की मदद से आप नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. स्वनिधि योजना के तहत सरकार 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का लोन देती है. इस स्कीम में पहली बार 10,000 रुपये का लोन मिलता है और दूसरी बार 20,000 और तीसरी बार में 50,000 रुपये का लोन का लाभ दिया जाता है. योजना के तहत मिली लोन की राशि को 12 महीने यानी 1 साल के अंदी वापस करनी होती है.