इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर “पूरी घेराबंदी” का आदेश दिया है. सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हवाई हमले किए हैं. रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हम गाजा पर पूरी तरह से घेराबंदी कर रहे हैं… न बिजली, न भोजन, न पानी, न गैस – यह सब बंद है. दरअसल आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला बोलकर सैकड़ों लोगों की जान ले ली थी और यह अचानक किया गया हमला था, जिसके बाद इजरायल ने पूरी ताकत से जवाबी अटैक किया है.
दक्षिणी इजरायल में कम से कम 700 लोग मारे गए हैं; जब हमास के आतंकवादियों ने शनिवार को सीमा पार हमला किया, इजरायली सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई शुरू करने से पहले गाजा के पास समुदायों और कस्बों में लोगों पर गोलीबारी की. शवों को बरामद करने में मदद करने वाले एक संगठन के अनुसार, गाजा के करीब किबुत्ज़ रीम के पास एक संगीत समारोह में हमास बंदूकधारियों द्वारा अनुमानित 250 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिसमें युवा इजरायली और विदेशी शामिल थे.
गाजा पट्टी में कई लोगों की मौत, इजरायली हमले हुए तेज
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हिब्रू में कहा कि हम जानवरों से लड़ रहे हैं और उसके अनुसार कार्य कर रहे हैं. हमास के हमले के जवाब में इजरायली सेना द्वारा फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हवाई हमले किए जाने के बाद गाजा पट्टी में भी कम से कम 493 लोग मारे गए हैं.