भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलने उतरने वाली थी लेकिन पहला मैच बारिश ने खराब कर दिया. इस मैच के रद्द होने के बाद भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर बेहद नाराज नजर आए. उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारिश के कारण पहला टी20 एक भी गेंद फेंके बिना रद्द होने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को सलाह दी है कि वे ईडन गार्डन्स से सीख लें.
गावस्कर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड को बारिश के दौरान ईडन की तरह पूरे मैदान को ढकना चाहिए जिससे कि नुकसान कम से कम हो. गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘बोर्ड को पूरा मैदान ढकने की जरूरत है. कोई बहाना नहीं बनाया जाए। सभी (क्रिकेट बोर्ड को) को काफी पैसा मिल रहा है. कोई गलती नहीं करें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सभी क्रिकेट बोर्ड को काफी पैसा मिल रहा है। अगर वे कहते हैं कि ऐसा नहीं है तो वे झूठ बोल रहे हैं. उनके पास शायद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) जितना पैसा नहीं हो. कोई समस्या नहीं. लेकिन प्रत्येक बोर्ड के पास इतना पैसा है कि पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर खरीद सके.’’
ईडन गार्डन्स फिलहाल देश का एकमात्र स्टेडियम है जहां बारिश की स्थिति में पूरे मैदान को ढकने की सुविधा उपलब्ध है. सौरव गांगुली जब बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष थे तो उन्होंने इससे जुड़ी पहल की थी. इस पूर्व भारतीय कप्तान ने इसके बाद इंग्लैंड में 2019 में हुए विश्व कप का उदाहरण दिया जहां चार मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे.