वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान की टीम जीत हैट्रिक लगाने से चूक गई. बाबर आजम की टीम ने मेगा इवेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया के सामने ग्रीन आर्मी नाजुक नजर आई. अब टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है जो हार के जाल से बाहर निकल चुकी है. दोनों टीमें 20 अक्टूबर को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस स्टेडियम में कई बार चौकों-छक्कों की बौछार देखने को मिलती है. ऐसे में ड्रीम-11 पर फैंस को कुछ खिलाड़ी मालामाल कर सकते हैं.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत के खिलाफ नाजुक नजर आई. लेकिन टीम के लिए अच्छी खबर है कि कप्तान बाबर आजम फॉर्म में वापस आ चुके हैं. शुरुआती दो मुकाबलों में बाबर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके. लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने इस बार वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक ठोका. इसके अलावा रिजवान इस वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं. बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को चिन्नास्वामी स्टेडियम में नजर अंदाज नहीं किया जा सकता.
कैसी है चिन्नास्वामी की पिच?
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मुफीद रहती है. गेंदबाजी के लिहाज से पिच पर पेसर्स को मदद है, हालांकि कुछ देर बाद स्पिनर्स भी मैच में नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा वर्ल्ड कप में विकेट्स की झड़ी लगाते नजर आए, ऐसे में उनपर खेलना काफी अहम होगा. यह मुकाबला हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है.