आीसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम का बुरा हाल हो गया. टूर्नामेंट में लगातार चार मैच हारने से बाबर आजम की टीम आखिर तक नहीं उबर पाई. पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले दौर से ही शर्मनाक हार के साथ विदा हुई. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वतन वापस लौटते ही कप्तान बाबर आजम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद भूचाल आ गया है. टूर्नामेंट के दौरान टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दिया. विश्व कप से बाहर होने के साथ ही गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल ने भी अपना पद छोड़ दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. अब सबसे बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने तीनों ही फॉर्मेट के कप्तानी पद को छोड़ने की घोषणा कर दी.
बाबर आजम ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में हार के बाद कप्तानी के सवाल पर जवाब देते हुए आगे इस पद पर बने रहने और टीम को अपना योगदान देने की बात कही थी. घर लौटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से हुई मुलाकात के बाद बाबर ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की बात फैंस के साथ साझा की.
बाबर आजम ने लिखा, मुझे आज भी याद है जब साल 2019 में पीसीबी से फोन आया था कि आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लीड करने वाले हैं. पिछले 4 सालों में मैंने काफी उतार चढ़ाव देखे. इरादा हमेशा ही टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने और उसे उंचाई पर ले जाने का रहा. वनडे क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचना पूरी टीम का शानदार प्रयास था. इसके पीछे खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ के साथ टीम मैनेजमेंट का पूरी मेहनत जुड़ी थी.