पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है. टीम को राउंड रॉबिन के अपने अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 93 रन से करारी हार मिली. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 337 रन बनाए. जवाब में पाक टीम 244 रन ही बना सकी. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की अगुआई में एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही. टीम लगातार तीसरे वनडे वर्ल्ड कप में अंतिम-4 में जगह नहीं बना सकी. यह उसका वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अब तक 9 में से 4 मैच में जीत मिली जबकि 5 में हार. टीम के खराब प्रदर्शन की बात करें, तो बाबर आजम की 5 गलती टीम पर भारी पड़ी…
-फखर जमां को पहले मैच के बाद प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह अब्दुल्लाह शफीक को मौका मिला. शफीक ने अच्छा प्रदर्शन भी किया. बाद में खराब प्रदर्शन के बाद इमाम उल हक को बाहर करके फखर जमां को टीम में जगह दी गई. फखर ने बांग्लादेश के खिलाफ 81 और न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ नाबाद 126 रन बनाकर टीम को यादगार जीत दिलाई थी. यदि फखर को लगातार मौके मिलते, तो वे टीम के लिए असरदार साबित हो सकते थे. हालांकि अंतिम मैच में फखर इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
-मिडिल ऑर्डर का खराब प्रदर्शन पाकिस्तान पर भारी पड़ा. पूरे टूर्नामेंट में 5वें, छठे और 7वें विकेट के लिए एक भी अर्धशतकीय साझेदारी नहीं हुई. इस कारण टीम नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के खिलाफ 300 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी. नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम ने 286 तो अफगानिस्तान के खिलाफ 282 रन बनाए.
-पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट में 12 ही विकेट ले सके. औसत 80 से ऊपर का रहा. मिडिल ओवर्स में स्पिनर बुरी तरह फ्लॉप रहे. इसका असर टीम के प्रदर्शन पर दिखा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा अब तक टूर्नामेंट में 22 विकेट ले चुके हैं. यानी उनका प्रदर्शन पाकिस्तान के सभी स्पिनर्स से अच्छा है. उप-कप्तान और लेग स्पिनर शादाब खान, बाएं हाथ के स्पिनर नवाज, लेग स्पिनर उस्मा मीर और ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद बुरी तरह फेल रहे.