बाइडेन को चार मार्च तक गाजा युद्धविराम की उम्मीद

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि बाइडेन ने कहा है कि अगर हमास कुछ इजराइली बंधकों को रिहा करे तो इजराइल रमजान को देखते हुए गाजा में युद्धविराम के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इजराइल-हमास के बीच 4 मार्च यानी अगले सोमवार तक सीजफायर हो सकता है।

न्यूयॉर्क शहर में NBC चैनल के शो के लिए आइसक्रीम शॉप पहुंचे बाइडेन ने कहा- मुझे देश के NSA ने बताया है कि हम युद्धविराम के काफी करीब हैं। अमेरिकी मीडिया CNN के मुताबिक, इजराइल और हमास के बीच सीजफायर के लिए समझौते से जुड़ी कुछ शर्तों पर सहमति बनी है।

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम और इजराइली बंधकों की रिहाई की संभावना बढ़ गई है। दरअसल, 23 फरवरी को फ्रांस में अमेरिका, मिस्र, इजराइल, और कतर के अधिकारियों के बीच बैठकर हुई थी।

पहले चरण में इजराइली महिलाओं-बच्चों को रिहा करेगा हमास
CNN के मुताबिक, बैठक की जानकारी रखने वाले एक डिप्लोमैटिक सूत्र ने बताया है कि सीजफायर का पहला चरण 6 हफ्तों का हो सकता है। इस दौरान हमास की कैद में मौजूद इजराइली महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को रिहा किया जाएगा। साथ ही इजराइल भी फिलिस्तीनी कैदियों को आजाद करेगा।

CNN से बात करते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा- हमास गाजा से इजराइली सैनिकों के हटने और जंग खत्म करने की मांग कर रहा था। यह सीजफायर में एक बड़ा अड़ंगा था, जिसे फिलहाल सुलझा लिया गया है।

इजराइल राफा में हमला तो वहीं हमास जंग खत्म करना चाहता है
हालांकि, इजराइली सैनिकों की रिहाई और जंग खत्म करने के मुद्दे पर फिर से बात अटक सकती है। इजराइली नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वे राफा में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करना चाहते हैं। वहीं हमास ने कहा है कि वो दूसरे चरण में जंग खत्म करने के मुद्दे पर बात करना चाहता है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलकर ने कहा- हमें उम्मीद है कि दोनों पक्षों के बीच जल्द समझौता होगा। अगर हमास सच में फिलिस्तीनियों की परवाह करता है तो उन्हें शर्तों को मानना होगा।

CBS न्यूज से बात करते हुए इजराइली PM नेतन्याहू ने कहा था कि हम राफा में इजराइली सेना को भेजने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, अमेरिका ने बिना प्लान के 15 लाख फिलिस्तीनियों की जान खतरे में डालने के खिलाफ चेतावनी दी थी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *