टीवी की लोकप्रिय बहू अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इन दिनों बिग बॉस के घर में छाए हुए हैं. ‘बिग बॉस 17’ की शुरुआत से ही अंकिता और विक्की अपने जबरदस्त गेम प्लान के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. शुरुआती एपिसोड्ज से ही ये कपल कभी एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते तो कभी एक-दूसरे पर दिल खोलकर प्यार लुटाते नजर आ रहा है. अभिनय की दुनिया से ताल्लुक न रखने वाले विक्की जैन अब किसी स्टार से कम नहीं हैं, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि इस साल विक्की पहली बार टीवी पर नजर आए हैं तो बता दें कि आप गलत हैं.
‘बिग बॉस 17’ के ये मजबूत कंटेस्टेंट बरसों पहले भी बिग बॉस में नजर आ चुके हैं. हाल ही के एक एपिसोड में ऑडियंस ने देखा था कि एक्टर नील भट्ट इस बात का जिक्र कर रहे थे कि विक्की जैन सालों से बिग बॉस को फॉलो कर रहे हैं औ वह पूरी लगन से ये गेम खेल रहे हैं. साथ ही उनको बहुत अच्छे से पता है कि इस गेम में कौन सा प्लान काम करेगा और कौन सा नहीं.
विक्की की स्टारवाइफ अंकिता लोखंडे भी कई मौकों पर इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उनके पति इस शो के बहुत बड़े फैन हैं और वह इस शो का हर सीजन देख चुके हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस के बीच हलचल तेज हो गई और उन्होंने एक ऐसा पुराना वीडियो खोज निकाला जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ये वीडियो ‘बिग बॉस’ के चौथे सीजन का है. ये वही सीजन था जब घर के अंदर आए दो कंटेस्टेंट्स शादी के बंधन में बंध गए थे और इन दोनों एक्टर्स की शादी में उनके दोस्तों के साथ ही पूरा देश भी शामिल हुआ था. सारा खान और अली मर्चेंट के निकाह में शामिल होने वालों की लिस्ट में अंकिता के पति विक्की जैन का नाम भी शामिल था.