शाहिद कपूर ने साल 2019 में आई फिल्म ‘कबीर सिंह’ से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाईड 373 करोड़ रुपयों की कमाई कर इतिहास रच दिया था. 2019 में कबीर सिंह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी.
इस फिल्म के बाद से ही शाहिद कपूर का बॉक्स ऑफिस जादू गायब हो गया है. साल 2022 में आई फिल्म ‘जर्सी’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. इसके बाद शाहिद कपूर ने ओटीटी डेब्यू भी किया और ‘ब्लडी डेडी’ नाम की सीरीज में जलवा दिखाया. अब शाहिद कपूर 2024 में एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार हैं.
अगले साल दशहरा पर रिलीज होगी फिल्म
शाहिद कपूर ने आज यानी दशहरा के दिन अपनी फिल्म ‘देवा’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. दमदार बॉडी, हाथ में गन और आंखों में गुस्सा भरे शाहिद कपूर का ये लुक जबरदस्त लग रहा है. शाहिद कपूर की ये फिल्म अगले साल यानी 2024 में दशहरे के दिन रिलीज होगी. इस फिल्म का पहला पोस्टर भी दमदार लग रहा है. फैन्स ने भी इस लुक की काफी तारीफ की है. फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस अधिकारी की किरदार निभाएंगे. बाकी एक्शन की झलकियां शाहिद के हाथ में रखी गन से ही मिल रहा है. शाहिद कपूर की इस फिल्म को रोशन एंड्रयू ने डायरेक्ट किया है.
साथ ही फिल्म को जीस्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में शाहिद कपूर एक दमदार पुलिस ऑफिसर के रोल में गुंडों की पिटाई करते नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर राकेश ने फिल्म के पहले पोस्टर जारी होने पर कहा, ‘मैं इस फिल्म का डायरेक्शन करने पर खुद को खुशनसीब समझता हूं. इस कहानी को पर्दे पर उकेरने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं.
शाहिद कपूर की टीम के साथ काम करने पर काफी खुश और उत्साहित हूं. देवा फिल्म के जरिए दर्शकों को एक नया सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने के लिए काफी उत्साहित हूं.’ शाहिद कपूर ने फिल्म का पहला लुक अपने इंस्टाग्राम पर जारी किया है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, ’11 अक्टूबर 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी.’ दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.