प्लेऑफ से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा स्कोर किया चेज, दूसरे नंबर पर पहुंची ऑरेंज आर्मी, पंजाब को किया पस्त

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने जीत के साथ प्लेऑफ में कदम रखा है. हैदराबाद की 14 मैचों में यह 8वीं जीत है. 17 अंकों के साथ हैदराबाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स की यह 14 मैचों में नौवीं हार है. हैदराबाद के सामने पंजाब ने 215 रन का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद ने 5 गेंद बाकी  लक्ष्य हासिल कर लिया. सनराइजर्स की ओर से अभिषेक शर्मा ने 66 रन की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस दौरान अपने सबसे बड़े रन चेज की भी बराबरी कर ली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अपने विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड के विकेट गंवा दिए. हालांकि बाद में ओपनर अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला. अभिषेक ने 28 गेंदों पर 66 रन बनाए जबकि नितीश रेड्डी 37 रन बनाकर आउट हुए. राहुल त्रिपाठी ने 33 रन का योगदान दिया वहीं हेनरिक क्लासेन ने 42 रन की पारी खेली. शाहबाज अहमद ने 3 रन बनाए जबकि अब्दुल समद 11 रन पर नाबाद लौटे वहीं सनवीर सिंह 6 रन पर नाबाद रहे. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेले ने दो दो विकेट लिए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *