भारत और वेस्टइंडीज (India vs WestIndies) के पांचवा टी20 मैच फ्लोरिडा में खेला गया. मैच की शुरुआत से पहले बीसीसीआई के साथ अजीबोगरीब घटना घटी. दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर आपका ब्लू टिक खो दिया. ऐसा प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद हुआ. आइए जानते है इसके पीछे की पूरी कहानी.
पूरा भारत कल (15 अगस्त) को आजादी का 77वां महोत्सव मनाने जा रहा है. इस दिन का सभी भारतीय काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदले और इस अलग प्रयास को समर्थन दे. जो हमारे देश और हमारे बीच बंधन को गहरा बनाएगा.
प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी तेजी से अपनी सोशल मीडिया डीपी बदलने लगे. बीसीसीआई ने भी प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद अपनी डिस्पले पिक्चर बदली. उन्होंने अपनी डीपी में तिरंगे की फोटो लगाई. बस डीपी बदलने के कुछ देर बाद ही उनका ब्लू टिक चला गया.