
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में यहां दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय पर बुधवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब यही नारा जोरों पर है देश बदला है अब दिल्ली बदलो।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत योजना से फायदा नहीं मिल रहा है, क्योंकि दिल्ली सरकार ने यहां यह योजना लागू ही नहीं होने दी। केजरीवाल पहले बोलते थे कि बांग्ला नहीं लेंगे, लेकिन एक नहीं चार-चार बंगले ले लिए, अब दिल्ली इनका चरित्र समझ चुकी है।
जावड़ेकर ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, बच्चों की कसम खाई कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन सत्ता के लिए कांग्रेस के साथ भी हो गए। अन्ना हजारे के आंदोलन के समय लोकपाल का नारा लगाकर सरकार में आ गए, लेकिन लोकपाल नहीं ला पाए, मोदी सरकार ने लोकपाल बहाल किया।