गोविंदा की तरह यह एक्ट्रेस भी 90 के दौर की टॉप आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने जूही चावला और माधुरी दीक्षित के स्टारडम को चुनौती दी और हीरोइन नंबर 1 बन गईं. उनका बॉलीवुड करियर जितना मुकम्मल रहा, उतनी निजी जिंदगी अधूरी रही. उन्हें प्यार में धोखा मिला, सगाई टूटी और फिर अरेंज मैरिज के बाद तलाक का गम सहा. एक्ट्रेस ने दो बच्चों की मां बनने के बाद बॉलीवुड में वापसी की. आज अकेले जिंदगी बिता रही हैं.
एक्ट्रेस पहली ही फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से लोकप्रिय हो गई थीं. फिल्म साल 1993 से 1996 के बीच उनकी गोविंदा के साथ ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘हीरो नंबर 1’ जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं. ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने उन्हें हर एक दर्शक के दिल की धड़कन बना दिया, लेकिन निजी जिंदगी में एक्ट्रेस को न सुकून मिला और न खुशी.
करिश्मा कपूर आज दो बच्चों की मां हैं. उन्होंने साल 2020 में मेंटलहुड से कमबैक किया. वे ‘ब्राउन’ और ‘मर्डर मुबारक’ से दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं जो जल्द ही रिलीज होंगी, लेकिन करिश्मा कपूर निजी जिंदगी में इतनी खुशकिस्मत नहीं रहीं. उन्होंने पति संजय कपूर से साल 2016 में तलाक लेने के बाद किसी को अपना जीवनसाथी नहीं बनाया.
करिश्मा कपूर ने 90 के दौर में अपने कोस्टार अजय देवगन को डेट किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर के साथ उनका 1995 में ब्रेकअप हो गया था.