भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच जब कभी भी कोई मुकाबला खेला जाता है उसकी चर्चा खूब होती है. टीम इंडिया के सामने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पस्त होने के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम खेलने उतरी. इस बार सामना सीनियर नहीं बल्कि अंडर 19 टीमों के बीच था. एशिया कप के मुकाबले में रविवार 10 दिसंबर को पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 259 रन के स्कोर पर रोक दिया. इसमें मोहम्मद जीशान बड़ी भूमिका रही.
अंडर 19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा था. सीनियर टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका में हुए एशिया कप मैच में पाकिस्तान की टीम को धूल चटाया था. अंडर 19 एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान के कप्तान शाद बेग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया ने कप्तान उदय सहारन, आदर्श सिंह और सचिन धास की फिफ्टी के दम पर 9 विकेट पर 259 रन का स्कोर खड़ा किया.
पौने 7 फीट के गेंदबाज का जलवा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पौने 7 फीट के गेंदबाज मोहम्मद जीशान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उन्होंने नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 6 विकेट झटके थे और भारत को भी 4 झटके दिए. इस मैच में वह पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे और 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
भारत और पाकिस्तान को मिली है जीत
एशिया कप अंडर 19 में भारत और पाकिस्तान ने अपने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करके आगाज किया है. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी जबकि पाकिस्तान ने नेपाल को हराया था. कमाल की बात यह है कि दोनों ही टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से ही जीत हासिल की.