पुणे की पिच..हाई स्कोरिंग मैच.. ड्रीम-11 पर ये खिलाड़ी लगा सकते हैं लॉटरी, किसे चुनें कप्तान?

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया जीत का चौका लगाने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा एंड कंपनी अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में 19 अक्टूबर को खेलेगी. इस मुकाबले के लिए फैंस ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. पिछले दो मुकाबलों में बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और गेंदबाजी में स्पिनर्स फैंस का रोमांच बढ़ाते दिखे. अब सवाल है कि इस मैच में ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो ड्रीम-11 पर लॉटरी लगा सकते हैं.

बांग्लादेश और भारत के बीच वनडे मुकाबलों में शानदार टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार एशिया कप में आमने-सामने आई थी. उस दौरान बांग्लादेश ने टीम इंडिया को करारी शिकस्त दे दी थी. इसके अलावा भारत के बांग्लादेश दौरे पर भी वनडे सीरीज में टीम इंडिया को सीरीज से हाथ धोनी पड़ा था. लेकिन इस बार टीम इंडिया शानदार लय में नजर आ रही है, ऐसे में बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में भारत को मात देना बड़ी चुनौती होगी.

कैसी होगी पिच?

भारत-बांग्लादेश की टीमें पुणे में एक-दूसरे को टक्कर देंगी. ये ऐसी पिच है जो बल्लेबाजों को सपोर्ट देती है, ऐसे में टीम इंडिया में फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों पर खेलना अच्छा होगा. इसके अलावा यह पिच स्पिनर्स के लिए भी मुफीद रहती है. मैच हाई स्कोरिंग भी होगा और स्पिनर्स भी इस पिच पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले दो मैचों में 131 रन और 86 रन की शानदार पारी खेली थी. लेकिन पुणे में उन्होंने 6 मैच में महज 147 रन ही बनाए हैं. वहीं, बात करें विराट कोहली की तो पिछले मैच को छोड़ दें तो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला. इसके अलावा पुणे में उन्होने 7 मैच में 2 शतकों की मदद से 400 से अधिक रन ठोके हैं. ऐसे में विराट ड्रीम इलेवन की टीम में बतौर कप्तान प्वाइंट्स दिला सकते हैं. चूंकि पिच बाद में स्पिनर्स को मदद करती है, ऐसे में कुलदीप यादव उपकप्तान के रूप में बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

ड्रीम-11 में चुनें ये खिलाड़ी

मुशफिकुर रहीम, केएल राहुल, लिटन दास, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *