वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया जीत का चौका लगाने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा एंड कंपनी अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में 19 अक्टूबर को खेलेगी. इस मुकाबले के लिए फैंस ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. पिछले दो मुकाबलों में बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और गेंदबाजी में स्पिनर्स फैंस का रोमांच बढ़ाते दिखे. अब सवाल है कि इस मैच में ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो ड्रीम-11 पर लॉटरी लगा सकते हैं.
बांग्लादेश और भारत के बीच वनडे मुकाबलों में शानदार टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार एशिया कप में आमने-सामने आई थी. उस दौरान बांग्लादेश ने टीम इंडिया को करारी शिकस्त दे दी थी. इसके अलावा भारत के बांग्लादेश दौरे पर भी वनडे सीरीज में टीम इंडिया को सीरीज से हाथ धोनी पड़ा था. लेकिन इस बार टीम इंडिया शानदार लय में नजर आ रही है, ऐसे में बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में भारत को मात देना बड़ी चुनौती होगी.
कैसी होगी पिच?
भारत-बांग्लादेश की टीमें पुणे में एक-दूसरे को टक्कर देंगी. ये ऐसी पिच है जो बल्लेबाजों को सपोर्ट देती है, ऐसे में टीम इंडिया में फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों पर खेलना अच्छा होगा. इसके अलावा यह पिच स्पिनर्स के लिए भी मुफीद रहती है. मैच हाई स्कोरिंग भी होगा और स्पिनर्स भी इस पिच पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं.