प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के ‘शानदार प्रदर्शन’ की बुधवार को सराहना की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मोहम्मद शमी के खेल को आला दर्जे का करार दिया. उन्होंने कहा, “ भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच (में जीत को) पक्का कर दिया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं.”
पीएम मोदी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की भी सराहना की और कहा कि क्रिकेट प्रेमी इसे पीढ़ियों तक याद रखेंगे. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार रात को सात विकेट हॉल अपने नाम किया था. वो वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार यह कीर्तिमान बनाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, “आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है. इस मैच में और विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे. शमी ने अच्छा खेला.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए भारतीय टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम ने ‘बॉस की तरह’ फाइनल में प्रवेश किया है. शाह ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 50वां शतक बनाने के लिए विराट कोहली को भी बधाई दी और कहा कि यह उनकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है.
भारत की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में अपने सभी 10 मैच जीत चुकी है. 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए भारत ने अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत का इस मैच में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से किसी एक टीम से मुकाबला होगा. इन दोनों ही टीमों को भारत लीग स्टेज पर मात दे चुका है.