संसद में चल रहे मानसून का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है. लोकसभा में आज विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से चर्चा शुरू होगी. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की जगह राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं राज्यसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक 2023 पेश करेंगे. बता दें कि ये बिल पिछले हफ्ते शुक्रवार को लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर 8, 9 और 10 अगस्त तक चर्चा होगी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को चर्चा पर जवाब देंगे.
बता दें कि बीते सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी. इसके बाद विपक्षी गठबंधन के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने राहुल गांधी को बधाई दी और इस फैसले को सच्चाई की जीत बताई. बीते सोमवार को दिल्ली सेवा विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया और इसपर लंबी चर्चा चली. इसके बाद राज्यसभा से भी इसे पारित कर दिया गया. वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है.