भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज 8 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है. भारतीय टीम को लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के एक प्लेयर ने पिछले 3 टी20 इंटरनेशनल में 130 से भी ज्यादा रन बनाए है. लेकिन वह अब बाहर होने की कगार पर आ गया है.
हम बात कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बारे में. शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. उन्होंने पहले टी20 मैच में सिर्फ 3 रन बनाए थे. फिर दूसरे टी20 में भी उनके बल्ले से 1 चौके की मदद से 7 रन निकले. लगातार 2 टी20 में फ्लॉप होने की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है.
पिछले 3 टी20 इंटरनेशनल में 130 से ज्यादा रन
गिल ने अपने पिछले 2 टी20 इंटरनेशनल में 10 रन बनाए. लेकिन उनके पिछले 3 टी20 मैच देखे तो शुभमन गिल के नाम 130 से भी ज्यादा रन है. दरअसल, फरवरी में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में गिल ने शतक लगाया था. उन्होंने 126 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इस हिसाब से पिछले 3 टी20 में उनके नाम 136 रन है.
हार्दिक पांड्या किसे देंगे मौका?
शुभमन गिल के लगातार फ्लॉप होने के बाद हार्दिक पंड्या ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं. अगर गिल को वह बाहर करना चाहे. तो उन्हें यशस्वी जायसवाल को मौका देना होगा. जायसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू में अच्छा प्रदर्शन किया था. उम्मीद है अगर उन्हें मौका मिलता है तो टी20 में वह कुछ ऐसा ही करे. आईपीएल 2023 में उन्होंने एक शतक भी लगाया था.