
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बौखलाहट जारी है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को कश्मीरी लोगों के साथ ‘एकजुटता’ दिखाने के लिए ‘कश्मीर ऑवर’ मनाया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के भारत के फैसले की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है। शुक्रवार दोपहर 12 बजते ही देशभर में सायरन बजने लगे और इस्लामाबाद की सभी सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल लाल हो गया।
मुख्य आयोजन इस्लामाबाद के कांस्टीट्यूशन एवेन्यू में आयोजित किया गया, जहां प्रधानमंत्री इमरान ने झंडा लहरा रहे और नारेबाजी कर रहे लोगों को संबोधित किया। इमरान ने कहा, ‘आज पूरा पाकिस्तान, जहां भी पाकिस्तानी हैं, चाहे वे हमारे छात्र हों, दुकानदार हों या मजदूर, आज हम सभी हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे कश्मीरी भाई मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। करीब चार सप्ताह से करीब 80 लाख कश्मीरियों को कर्फ्यू में बंद कर दिया गया है। ‘कश्मीर ऑवर’ मनाने का उद्देश्य पाकिस्तान से यह संदेश भेजना है कि देश कश्मीरी लोगों के साथ खड़ा रहेगा।’ उन्होंने कहा कि हम आखिरी सांस तक कश्मीरी लोगों के साथ खड़े रहेंगे।
एवान-ए-सद्र में एक और कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित किया। इसमें शैक्षणिक संस्थान, सरकारी और निजी दफ्तर, बैंक, व्यापारी, वकील और सैन्य संस्थानों ने भाग लिया। रेल मंत्रालय ने बताया कि 12 बजते ही देशभर में सभी ट्रेनें एक मिनट के लिए रुक गईं और रेलवे कर्मचारी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर के मुताबिक, साप्ताहिक प्रदर्शन 27 सितंबर तक चलेगा, जिसमें सैन्य और असैन्य अधिकारी शिरकत करेंगे। 27 सितंबर को ही प्रधानमंत्री इमरान संयुक्त सुरक्षा परिषद को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि भारत ने पांच अगस्त जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करते हुए राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है।