बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वॉर्मअप मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा. आईसीसी ने 2 जून से आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप से पहले वॉर्मअप मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया जिसमें भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश से वॉर्मअप मैच में भिड़ेगी. टीम इंडिया वॉर्मअप मैच किस वेन्यू पर खेलेगी, अभी इसका फैसला नहीं हुआ है. इंग्लैंड की टीम भी सीधे मुख्य दौरे के मुकाबले में उतरेगी. विश्व कप में 20 में से 17 टीमें वॉर्मअप मैच खेलेंगी जबकि तीन टीमें इससे बाहर हैं.
पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस उस समय हैरान हो गए जब आईसीसी ने वॉर्मअप मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया. पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में वॉर्मअप मैच इसलिए नहीं खेल रही हैं क्योंकि ये दोनों टीमें 22 मई से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी. यह सीरीज 30 मई तक चलेगी. ऐसे में दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए यह सीरीज अहम है. दोनों टीमें देर से विश्व कप के लिए पहुंचेंगी इसलिए दोनों को वॉर्मअप मैच खेलने की जरूरत नहीं है.