आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत में होना है. टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे. वेस्टइंडीज की टीम खराब प्रदर्शन की वजह से टूर्नामेंट में हार कर विश्व कप में जगह बनाने से चूक गई. 2 बार की वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार खेलने नहीं उतरेगी. वैसे, कैरेबियाई टीम के विश्व कप में जगह बनाने के रास्ते पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं, अभी भी उम्मीद बाकी है. जानिए कैसे वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर सकता है.
भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अभी से बाते की जा रही है. टूर्नामेंट के क्वालीफायर मुकाबलों में वेस्टइंडीज के खराब प्रदर्शन ने उसे क्रिकेट इतिहास के सबसे बुरे दिन दिखाए. पहली बार टीम वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. लगातार दो बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम टू्र्नामेंट में जगह बनाने से चूक गई.
क्वालीफायर के सुपर सिक्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम को मिली हार ने उसके वर्ल्ड कप में जगह बनाने की उम्मीद को खत्म कर दिया. अभी टूर्नामेंट में उसे दो मुकाबले और खेलने हैं लेकिन इसमें जीत और हार से क्वालीफिकेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम ने अपने शानदार खेल के दम पर विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया है.
वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप में जगह बनाने से भले ही चूक गई है लेकिन उसको एक उम्मीद की किरण अब भी दिख रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अब तक कोई भी फैसला नहीं लिया है. बोर्ड की तरफ से देश के प्रधानमंत्री को भारत में जाकर टूर्नामेंट खेलने के लिए एक पत्र लिखा गया है. पीसीबी को अब तक सरकार के जवाब का इंतजार है
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेलने और ना खेलने पर टिका है आईसीसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के जगह बनाने की आखिरी उम्मीद. दरअसर अगर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में खेलने से मना कर देती है तो फिर क्वालीफायर की तीसरी टीम को खेलने के लिए मौका दिया जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम के लिए मामला यहां भी इतना आसान नहीं होने वाला है.
वेस्टइंडीज की टीम को अगर विश्व कप खेलने की अपनी आखिरी उम्मीद को जिंदा रखना है तो क्वालीफायर के सुपर सिक्स में बचे आखिरी दो मुकाबलों में बड़ी जीत हासिल करनी होगी. इस वक्त श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए वर्ल्ड कप में जगह बना ली है. वेस्टइंडीज को ओमान और श्रीलंका से खेलना है. इन दोनों मैच को जीतकर टीम बेहतर रन रेट लेकर तीसरे नंबर पर टूर्नामेंट खत्म कर सकती है.