पाकिस्तान का सपना चकनाचूर, न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, लगातार 5वीं बार सेमीफाइनल में

पिछले विश्व कप में खिताब जीतने से चूकी न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के अरमानों पर पानी फेर उनका सपना चकनाचूर कर टीम ने अगले दौर में जगह पक्की की. इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारने के साथ ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई और न्यूजीलैंड आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलने वाली सभी टीमों के नाम सामने आ चुके हैं. हालांकि न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद ही यह तय हो गया था कि वह भारत के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में खेलने उतरेगा लेकिन पाकिस्तान के लिए हल्का सा मौका बना हुआ था. इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम की टीम को बड़ी जीत की जरूरत थी लेकिन यह मौका भी टॉस हारने के साथ चला गया. न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार 5बार अंतिम चार टीमों में जगह बनाई.

न्यूजीलैंड की टीम ने रचा इतिहास
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड महज दूसरी टीम है जिसने लगातार 5 बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. कीवी टीम ने 2007, 2011, 2015, 2019 के बाद अब 2023 में सेमीफाइनल की सीट पक्की की. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने 1975, 1979, 1983, 1987 और 1992 में अंतिम चार में जगह बनाई थी.

पाकिस्तान लगातार तीसरी बार निराश
साल 2011 में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कायमाब हुई थी. भारतीय टीम ने हराकर टीम के फाइनल का सपना तोड़ा था. तब से अब तक लगातार तीन विश्व कप में टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही है. 2015 के विश्व कप में टीम क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई थी जबकि 2019 में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *