पांड्या ने एनसीए में शुरू किया गेंदबाजी अभ्यास


भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जब से अक्टबूर में ग्रेट ब्रिटेन से सर्जरी कारकर लौटे हैं तब से सभी की नजरें उनकी वापसी पर हैं। पांड्या को हालांकि पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा समय लगा लेकिन अच्छी खबर यह है कि हाल ही में ग्रेट ब्रिटेन से चैकअप करा कर लौटे पांड्या ने बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में Bowling अभ्यास शुरू कर दिया है।

एनसीए में मौजूद एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि पांड्या ने Bowling अभ्यास शुरू कर दिया है और वह जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

सूत्र ने आईएएनएस से कहा, ग्रेट ब्रिटेन में कुछ रुटीन चैकअप कराने के बाद वह भारत लौट आए हैं और इस सप्ताह से उन्होंने Bowling अभ्यास शुरू कर दिया है। वह जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध होंगे। वह South Africa के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि इस सीरीज के पहले मैच में अभी एक महीने का समय बाकी है।

ग्रेट ब्रिटेन में उन्होंने जेम्स एलीबोन से अपनी पीठ का ईलाज कराया था। ग्रेट ब्रिटेन के हालिया दौरे के बारे में सूत्र ने बताया, यह रुटीन चैकअप था और उससे ज्यादा कुछ नहीं।

पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने पहले दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर राजनीकांत शिवागनम के साथ अपनी चोट पर काम किया था, जबकि योगेश परमार ने पांड्या की पीठ की चोट पर करीबी नजर रखी थी। नितिन पटेल ने बुमराह के हर कदम पर नजर रखी थी।

BCCI अध्यक्ष ने हालांकि साफ कह दिया था कि सभी खिलाड़ी एनसीए में रीहैबिलिटेशन करेंगे।

टीम प्रबंधन ने भी पांड्या को एनसीए जा कर ट्रेनिंग करने को कहा था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *