पहले ‘पठान’ और अब ‘जवान’, क्यों बैक-टू-बैक एक्शन फिल्में कर रहे हैं शाहरुख खान? हो गया खुलासा

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ‘पठान’ की रिलीज के ठीक 8 महीने के बाद एक बार फिर से शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए तैयार हैं. फैंस पर्दे पर एक बार फिर से एक्शन मोड में किंग खान के देखना चाहते हैं और इसलिए उनके फैंस पहले ही दिन फिल्म को देखना चाहते हैं, एटली कुमार के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को भारत ही नहीं दुनियाभर में जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

‘जवान’ रिलीज से पहले जिस तरह की कमाई कर रही है, उससे उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर ही सनी देओल की ‘गदर-2’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी और तो और फैस तो ये भी कह रहे हैं इस बार शाहरुख खान अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख फिल्म में विलेन हैं या हीरो? किंग खान आखिर क्यों साल में दूसरी एक्शन फिल्म कर रहे हैं? आप भी इन सवालों का जवाब खोज रहे हैं, तो आपको बताते हैं, क्योंकि अब ये खुलासा हो गया है…

शाहरुख खान की ये एक्शन एंटरटेनर रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. ऐसे में अब लगातार बढ़ते उत्साह को और बढ़ाने के लिए, मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी, जिसमें वो साल सवाल है, जिसको शाहरुख खान, एटली और विजय सेतुपति के फैंस ढूंढ रहे हैं.

शाहरुख के लिए पहला सवाल-
क्या यह सच है कि एटली और आप लंबे समय से साथ काम करना चाहते थे?
जवाब – शाहरुख ने कहा, बिगिल के निर्माण के दौरान मेरी मुलाकात एटली से हुई थी और वह सीएसके और केकेआर के मैच के लिए गए थे. इससे पहले, एटली ने जवान के आइडिया पर मुझसे बात करते हुए कहा था, ‘सर, इसमें आप हैं, साथ में 5 लड़कियां हैं और यह मेरी फिल्म है क्योंकि मेरी पत्नी प्रिया और मैं वास्तव में महसूस करते हैं कि जब किसी फिल्म में आपके साथ महिलाओं का एक समूह होता है तो आप सबसे अच्छे लगते हैं’ और इस तरह जवान की शुरुआत हुई.

विजय सेतुपति के लिए दूसरा सवाल-
आपको ‘जवान’ में विलेन का रोल कैसे मिला और क्या आप फिल्म में असली विलेन हैं या शाहरुख खान हैं?
जवाब – विजय सेतुपति ने शाहरुख और एटली के साथ अपनी बातचीत को याद किया. उन्होंने शाहरुख से कहा, ‘सर मैं आपकी फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था’ तो शाहरुख ने जवाब दिया, ‘हम भी पिछले कुछ सालों से आपके बारे में सोच रहे थे’ और इस तरह वह इस फिल्म में आ गए. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि फिल्म में असली विलेन कौन है, वह या शाहरुख खान? विजय ने स्मार्टली जवाब दिया कि दोनों अपनी भूमिका निभा रहे हैं और एक-दूसरे के लिए विलेन हैं.

शाहरुख के लिए तीसरी सवाल-
क्या आप विलेन हैं या हीरो या फिर दोनों? आइए हम आपके सीक्रेट के बारे में जानें?
जवाब- शाहरुख कहते हैं, ‘यह एक आम आदमी है, जो हर किसी की भलाई के लिए असामान्य चीजें कर रहा है.’

विजय सेतुपति के लिए चौथा सवाल-
शाहरुख खान के साथ काम करने का आपका अनुभव?
जवाब- विजय ने बताया कि जिस तरह से शाहरुख सहजता के साथ इंटरव्यू देते हैं, वह उन्हें पसंद है और वह कितने दिलचस्प हैं! और कैसे वह एक व्यक्ति के रूप में उनके बारे में अधिक जानने के लिए उनसे बहुत सारे सवाल पूछते रहते हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *