पहले के बाद दूसरे T20 में भी क्यों हारा भारत? हार्दिक की नई टीम इंडिया कहां कर रही गलती

हार्दिक पंड्या की अगुआई में नई टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज में लगातार दो मैच गंवा चुकी है. रविवार को दूसरे टी20 में भी मेजबान वेस्टइंडीज ने भारत को 7 गेंद और 2 विकेट रहते हरा दिया. दोनों ही मैच लो स्कोरिंग रहे. एक में भारतीय टीम लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई और एक में पीछा. आखिर क्यों भारत लगातार दो टी20 हारा. कहां टीम इंडिया गलती कर रही?

टी20 रैंकिंग में नंबर-1 टीम इंडिया सातवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज से द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 2 मैच हार गई. ये पहली बार हुआ जब किसी एक टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत को लगातार 2 मैच में शिकस्त दी. पहले टी20 में भारत टीम 150 रन का पीछा करते हुए 4 रन से मैच हार गई थी और दूसरे में 153 रन का बचाव करने में नाकाम रही. टीम इंडिया में टी20 के बड़े खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिर इन खिलाड़ियों को क्या हो गया कि वो भारत को पहले दो मुकाबलों में से किसी एक में भी जीत नहीं दिला पाए. आखिर क्यों हार्दिक पंड्या की नई टीम लगातार दो मैच हारी. क्या है भारत के हार के कारण आइए समझते हैं.

भारत की हार की पहली बड़ी वजह बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा. दोनों ही टी20 में भारतीय बैटर्स नाकाम रहे. पहले टी20 में टीम 150 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और दूसरे में बड़ी मुश्किल से 150 रन के आंकड़े को पार कर पाई. इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को छोड़ दें तो कोई भी भारतीय बैटर सीरीज में अबतक सहज नजर नहीं आया. तिलक ही पहले और दूसरे दोनों टी20 में भारत के टॉप स्कोरर रहे.

दोनों टी20 में भारत का टॉप ऑर्डर विफल रहा: शुभमन गिल और ईशान किशन की सलामी जोड़ी दोनों ही टी20 में नाकाम रहे. पहले मैच में इस जोड़ी ने 150 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ओपनिंग विकेट के लिए 5 रन जोड़े थे. दूसरे टी20 में इनके बीच पहले विकेट के लिए 16 रन की साझेदारी हुई. गिल का बल्ला दोनों ही मैच में खामोश रहा. पहले टी20 में उन्होंने 3 और दूसरे में 7 रन बनाए. इसी वजह से मध्य क्रम पर दवाब आया और भारतीय पारी लड़खड़ाई.

पावरप्ले में भारत ने ज्यादा रन लुटाए: भारतीय गेंदबाज दोनों ही टी20 में पावरप्ले में महंगे साबित हुए. दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने पावरप्ले के पहले 6 ओवर में भले ही 3 विकेट गंवाए लेकिन रन 61 बनाए. एक समय वेस्टइंडीज ने 2 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद निकोलस पूसर और काइल मायर्स ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और 61 रन ठोक डाले. पहले टी20 में भी वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए थे. दोनों टी20 में भारत की हार की एक ये भी वजह रही.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *