
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में अज्ञात बदमाशों के एक समूह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पर शुक्रवार को उस वक्त हमला कर दिया, जब वह राज्य विधानसभा जा रहे थे। तृणमूल कांग्रेस छोड़कर उत्तर 24 परगना की बोंगांव उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बने विश्वजीत दास को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उपद्रवियों ने कथित तौर पर उनकी कार में तोड़फोड़ की और उन्हें बांस के डंडों से पीटा। बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि बांस के डंडे और लोहे की रॉड लेकर आए कुछ उपद्रवियों ने सुबह गोपालनगर के पास जबरन विधायक की गाड़ी रुकवाई और वाहन पर पथराव किया। उन्होंने दास और उनके समर्थकों पर हमला किया और बीजेपी नेता के सीने पर बांस के डंडे से प्रहार किया।
बोंगांव से दो बार के विधायक रहे दास 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने अपनी पूर्व पार्टी पर हमला कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘मैं जब से बीजेपी में शामिल हुआ हूं, मेरे ऊपर कई हमले कराए गए हैं। मुझे जानकारी मिली है कि तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व मेरी हत्या करवाना चाहता है। आज हुआ हमला इसी उद्देश्य से करवाया गया था।’
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने सभा आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि दास पर काम से निकाले गए एक सिविल वॉलंटियर और उसके साथियों ने हमला किया है, जिससे उन्होंने (दास ने) नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे। तृणमूल नेता ज्योतिप्रियो मलिक ने कहा कि दास ने इस युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये लिए थे। युवक ने रुपये वापस मांगे और नहीं मिलने पर दास पर हमला कर दिया।