शाहरुख खान लगातार 2 ब्लॉकबस्टर के बाद ‘डंकी’ के लिए तैयार हैं, अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ से एक बार फिर धमाका करने जा रहे हैं. ‘लियो’ के थलापति विजय लगातार 7 हिट के बाद स्टारडम की नैया पर सवार हैं. ये सभी सुपरस्टार्स एक फिल्म के लिए मोटी फीस चार्ज करते हैं, लेकिन इनमें से कोई इंडिया का सबसे महंगा एक्टर नहीं है और जो हैं, वे एक फिल्म के लिए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज कर रहे हैं.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘डंकी’ 22 दिसंबर को रिलीज हो जाएगी. सलमान खान की ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को दस्तक देगी, वहीं अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ अगले साल आएगी. इन तीन फिल्मों के क्रेज के बीच, दर्शकों को लोकेश कनगराज की अगली फिल्म ‘Thalaivar 171’ का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसमें इंडिया के सबसे बड़े स्टार्स काम कर रहे हैं.
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ‘Thalaivar 171’ का हिस्सा हैं. फिल्म को लेकर काफी चर्चा है, खासतौर पर फिल्म के लिए रजनीकांत की फीस ने सबको हैरत में डाला है.
कोईमोई.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत ‘Thalaivar 171’ के लिए 260 से 280 करोड़ रुपये के बीच चार्ज कर रहे हैं. कहते हैं कि मेकर्स ने रजनीकांत को खास जगह के डिस्ट्रिब्यूशन राइट देने की पेशकश भी की थी, लेकिन सुपरस्टार ने ऑफर ठुकरा दिया था.