हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से बृजमंडल यात्रा निकाली जा सकती है. इसे लेकर अब हरियाणा के पलवल जिले में रविवार को सर्व हिंदू समाज और गौ-रक्षा दल नूंह-पलवल बॉर्डर के पास गांव पोंडरी में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. महापंचायत में नूंह में एक बार फिर से बृजमंडल धार्मिक यात्रा निकालने पर चर्चा की जाएगी. फिलहाल, पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हैं.
जानकारी के अनुसार, आयोजकों की तरफ से मौके पर टेंट और दूसरे इंतजाम किए हैं. हालांकि, प्रशानस की तरफ से अब तक मंजूरी नहीं दी गई है.इससे पहले, हिंदू संगठन के नेताओं ने शनिवार को कहा था कि 28 अगस्त को नूंह के नलहर गांव से यात्रा फिर से शुरू की जाएगी. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के सदस्य भी पोंडरी-किरा सीमावर्ती गांव में महापंचायत में हिस्सा लेंगे. आयोजकों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर महापंचायत की घोषणा की औऱ पोस्टर शेयर किए हैं.फिलहाल, आयोजक महापंचायत करने पर अड़े हुए हैं और आयोजक और जिला प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति है.
नूंह में हुई थी हिंसा
बता दें कि हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई के दिन ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी. तब से लेकर अब तक यहां पर इंटरेनट बैन किया गया है. 13 अगस्त तक यहां पर नेट पर बैन लगाया गया है. हालांकि, बीते कल नूंह में स्कूल कॉलेज खोले गए थे. लेकिन अब भी पुलिस बल तैनात किया गया है.