प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 7,500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास कर उन्हें लोगों को समर्पित किया. दिन की शुरुआत हुई तो पीएम सबसे पहले शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन किए. पीएम के इस दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र निलवंडे बांध परियोजना रही. 70 के दशक में इस परियोजना को मंजूरी मिली थी, जिसे पूरा होने में पांच दशक लंबा वक्त लगा. पीएम ने अपने संबोधन में इतनी लंबी अवधि तक प्रोजेक्ट के अटके रहने का जिक्र किया. इस बांध के एक हिस्से को आज पीएम ने पूजा अर्चना के बाद खोल दिया. इससे अब करीब 182 गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. आइये हम आपको पीएम मोदी के महाराष्ट्र दौरे की 10 अहम बातों के बारे में बताते हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे के दौरान आज निलवंडे बांध के बाएं हिस्से का शिलान्यास किया गया. 85 किलोमीटर नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित किया गया.
- इस बांध से सात तहसीलों के 182 गावों तक पानी पहुंच सकेगा. इनमें अहमदनगर जिले की छह तहसील और नासिक जिले की एक तहसील शामिल हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में कुल 7,500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने सभी योजनाओं को प्रदेश के लोगों को समर्पित किया.
- प्रधानमंत्री ने अहमदनगर सिविल अस्पताल में आयुष अस्पताल का उद्घाटन किया. साथ ही अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की आधारशिला रखी.
- पीएम मोदी अपने कार्यक्रम की शुरुआत शिरडी पहुंचकर दर्शन करने से की. इसके बाद उन्होंने मंदिर के अंदर ही दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन किया.
- इसके बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित निलवंडे बांध पर पीएम मोदी ने विधि पूर्वक पूजा की. जिसके बाद पीएम की मौजूदगी में ही बांध से पानी छोड़ा गया.
- पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाई गई छह हजार सालाना सहायता राशि की योजना की तारीफ की. पीएम ने कहा कि भारत सरकार भी छह हजार की राशि किसानों को दे रही है. मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र के किसानों को कुल 12 हजार रुपये की राशि मिलने वाली है.
- पीएम बोले- “देश को गरीबी से मुक्ति मिले, गरीब से गरीब परिवार को आगे बढ़ने का अवसर मिले, यही सच्चा सामाजिक न्याय है. हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलती है। हमारी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण है. आज जब देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, तो गरीब कल्याण के लिए सरकार का बजट भी बढ़ रहा है.”
- प्रधानमंत्री ने कहा, “देश को गरीबी से मुक्ति मिले, गरीब से गरीब परिवार को आगे बढ़ने का अवसर मिले, यही सच्चा सामाजिक न्याय है. हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलती है। हमारी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण है. आज जब देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, तो गरीब कल्याण के लिए सरकार का बजट भी बढ़ रहा है.”
- पीएम मोदी 5 दशक के लंबे इंतजार के बाद निलवंडे बांध के काम के पूरे होने पर खुशी जताई. साथ ही यह सवाल भी पूछा कि आखिर इसमें इतना वक्त क्यों लग गया. उन्होंने कहा, “आज यहां साई बाबा के आशीर्वाद से 7,500 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. महाराष्ट्र को 5 दशकों जिस निलवंडे बांध का इंतजार था आज वे काम भी पूरा हुआ है.”