‘नाटू नाटू’ कर रहे हैं बीआरएस, AIMIM और बीजेपी के लोग: तेलंगाना में प्रियंका गांधी ने खूब किया प्रहार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कथित तौर पर एक साथ, एक लक्ष्‍य पर काम करने के लिए बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इन तीनों पाटियों के लोग इस समय ‘नाटू नाटू’ कर रहे हैं. उन्होंने कथित गुप्त समझौते के लिए तीन दलों पर हमला शुरू करते हुए ब्लॉकबस्टर ‘आरआरआर’ के ऑस्कर विजेता गीत का उल्लेख किया.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान के तहत कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के आसिफाबाद में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने लोगों से कहा, ‘बीआरएस, बीजेपी और एमआईएम मिलकर नाटू-नाटू कर रहे हैं. आप उनको नाचते हुए देखें, लेकिन उन्हें वोट न दें.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं, मगर उनका इस्तेमाल तेलंगाना में घोटालों की जांच के लिए नहीं कर रहे हैं, जबकि जनता का हजारों करोड़ रुपये लूटा गया है. क्‍यों नहीं कर रहे हैं, इस बात को समझिए. इसलिए कि तीनों पार्टियां, जनता को नहीं, मोदी जी को फायदा पहुंचा रही हैं.’

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि बीआरएस केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा, ‘उनका एक तीसरा भाई है एमआईएम. ओवैसी की यह पार्टी बाकी राज्यों में 40, 50 सीटों और कहीं 90 सीटों पर चुनाव लड़ती है, लेकिन तेलंगाना में वह सिर्फ नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है, क्योंकि वह चाहती है कि केसीआर जीतें.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *