नहीं रुक रहा सरफराज के छोटे भाई का बल्ला, फिर ठोका शतक, कप्तान के फ्लॉप होने के बाद मुश्किल में खेली गजब पारी

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस वक्त टेस्ट सीरीज में खेल रही है. 5 मैचों की इस सीरीज में लंबे समय से रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले बल्लेबाज सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला. राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपना पहला मैच खेलते हुए धमाकेदार शुरुआत की और दोनों ही पारियों में अर्धशतक जमाया. सरफराज के छोटे भाई भी उनकी राह पर चल रहे हैं और दना दन शतक लगा रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की है. हैदराबाद में मैच गंवाने के बाद विशाखापत्तनम और फिर राजकोट टेस्ट को अपने नाम किया. 0-1 से पीछे होने के बाद दो जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बनाई. तीसरे मुकाबले में घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक जमाकर रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला. अब उनके छोटे भाई ने मुंबई की टीम के लिए जलवा बिखेरा है.

राजकोट टेस्ट मैच में सरफराज खान ने धमाकेदार डेब्यू किया और सबकी वाहवाही लूटी. उनका छोटा भाई मुशीर खान का बल्ला भी जमकर हल्ला मचा रहा है. साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में दमदार पारी खेलते हुए दो शतक जमाने के बाद अब वह घरेलू क्रिकेट में भी सैंकड़ा जमाया है. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ मुश्किल में मुंबई के लिए मुशीर ने सेंचुरी ठोकी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *