धोनी की टीम को कूटकर बिखेरा था जलवा, अब युवा बैटर विदेश में बजाएगा डंका, पृथ्वी शॉ को देगा चुनौती

इन दिनों चारो तरफ एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप (World Cup) से लेकर भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) राइवलरी के चर्चे हैं. लेकिन इस बीच अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी पर्दे के पीछे प्लेयर्स तैयारियों में जुटे हैं. उन्हीं में से एक नाम काफी चर्चा में है जिसने आईपीएल 2023 में धोनी की टीम यानि चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती दे डाली थी. हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन की जिन्होंने आईपीएल 2023 के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार अपने धुआंधार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब साईं सुदर्शन विदेशों में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात की टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था. युवा बल्लेबाज ने विस्फोटक पारी खेल सीएसके को चिंता में डाल दिया था. हालांकि, साईं सुदर्शन अपने शतक से महज 8 रन दूर रह गए. उनके बल्ले से यह पारी तब निकल जब शुभमन गिल से लेकर हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज टीम का साथ छोड़ चुके थे. इसके बाद इमर्जिंग एशिया कप में भी साईं सुदर्शन ने अपना कमाल दिखाया. अब युवा बल्लेबाज ने काउंटी चैंपियनशिप सीजन के शेष भाग के लिए सरे के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.

सरे टीम के साथ हुए शामिल

सरे के मुख्य कोच एलेक स्टीवर्ट ने सुदर्शन के अनुबंध के बारे में कहा, ‘दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के साथ, मुझे हमारे उपलब्ध खिलाड़ियों की टीम में साई सुदर्शन को शामिल करते हुए खुशी हो रही है. साई सीजन के अंतिम तीन मैचों के लिए बल्लेबाजी विकल्पों को बूस्ट करेंगे और हम ड्रेसिंग रूम में उनका स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक हैं.’

सुदर्शन वारविकशायर (3 सितंबर), नॉर्थम्पटनशायर (19 सितंबर) और हैम्पशायर (26 सितंबर) के खिलाफ सरे के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे. साईं के अलावा टीम इंडिया के पृथ्वी शॉ ने हाल ही में नॉर्थेम्पटनशायर की तरफ से हाल ही में डेब्यू किया था. सुदर्शन के आंकड़ों की बात करें उन्होंने 42.71 की औसत से 598 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *