
खाद्यान्नों के उत्पादन में भारत इस साल फिर एक नया रिकार्ड बनाने जा रहा है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, देश में इस साल करीब 29.19 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन की उम्मीद है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 67.4 लाख टन अधिक है। फसल वर्ष 2018-19 में खाद्यान्न का उत्पादन 28.52 करोड़ टन था।
बीते पांच साल (2013-14 से लेकर 2018-19) के खाद्यान्नों के औसत उत्पादन से अगर तुलना करें तो इस साल देश में खाद्यान्न का उत्पादन 2.62 करोड़ टन अधिक है। दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, धान का उत्पादन 2019-20 में रिकॉर्ड 11.74 करोड़ टन होने की उम्मीद है, जोकि पिछले साल से 96.7 लाख टन अधिक है।
वहीं, गेहूं का उत्पादन इस साल रिकॉर्ड 10.62 करोड़ टन होने की उम्मीद है, जोकि पिछले साल से 26.1 लाख टन अधिक है। गेहूं का उत्पादन पिछले पांच साल के औसत 9.46 करोड़ टन से इस साल 1.16 करोड़ टन अधिक होने वाला है।
दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, फसल वर्ष 2019-20 में दलहन फसलों का कुल उत्पादन 230.2 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि तिलहन का कुल उत्पादन 341.9 लाख टन रहने का आकलन किया गया है। तिलहन फसलों के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 26.7 लाख टन अधिक है।