देश को कल मिलेंगे 3 नए IIM, 20 केन्द्रीय और 13 नवोदय विद्यालय, पीएम करेंगे लोकार्पण

New IIMs in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 20 फरवरी को शिक्षा क्षेत्र में देश को कई तोहफे देने जा रहे हैं. पीएम कल तीन नए आईआईएम का उद्घाटन करेंगे. इनमें आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम शामिल हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री देशभर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन करेंगे.

इसके अलावा, वह पांच केंद्रीय विद्यालय परिसर, एक नवोदय विद्यालय परिसर और नवोदय विद्यालयों के लिए पांच बहुउद्देशीय हॉल की आधारशिला रखेंगे. वह करीब 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम के स्थायी परिसर; कानपुर में स्थित भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस); और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो परिसर – देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) का भी उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का भी उद्घाटन करेंगे. संस्थान, जिसका शिलान्यास भी पीएम ने फरवरी 2019 में किया था, की स्थापना केंद्रीय क्षेत्र की योजना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की जा रही है. मोदी कल जम्मू जाने वाले हैं. सुबह करीब 11:30 बजे वह जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *