बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण की गिनती आज टॉप एक्ट्रेसेस में होती हैं. अपने करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिन्होंने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है. एक फिल्म रिजेक्ट करने से सलमान खान की हीरोइन की लॉटरी लग गई थी.
हम बात कर रहे हैं साल 2013 में सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली फिल्म ‘धूम 3’ (Dhoom 3) की. इस फिल्म में आमिर खान और कैटरीना कैफ ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये फिल्म पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर की गई थी. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. जो उनके लिए घाटे का सौदा साबित हुआ.
दीपिका के रिजेक्ट करने के बाद ही ये फिल्म सलमान खान की टाइगर 3 वाली हीरोइन कैटरीना कैफ की झोली में आई थी. कैटरीना ने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. आमिर खान संग आई उनकी फिल्म ‘धूम 3’ ने धमाका कर दिया था. लेकिन कैटरीना इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी, बल्कि दीपिका पादुकोण उनकी पहली पसंद थीं.
अयान मुखर्जी थे बड़ी वजह
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धूम 3’ में कैटरीना कैफ आलिया की भूमिका में नजर आई थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया के किरदार के लिए मेकर्स पहले दीपिका पादुकोण को देखना चाहते थे. उन्हें अप्रोच भी किया था, लेकिन उस वक्त वह अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की शूटिंग में काफी बिजी थी और इस बड़ी वजह के चलते उन्होंने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.
फिल्म ने की थी ताबड़तोड़ कमाई
विजय कृष्णा आचार्य के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ‘धूम 3’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर मेकर्स को मालामाल बना दिया था. आमिर खान और कैटरीना कैफ के अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा भी नजर आए थे. साल 2013 में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धूम 3’ ने वर्ल्डवाइड 556.74 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी.
बता दें कि आखिरी बार बॉलीवुड की टैलेंटेड स्टार दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ (Jawan) में नजर आई थीं. अब जल्द ही में नजर आने वाली हैं. ये पहली बार होगा कि पर्दे पर ऋतिक रोशन और दीपिका की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं. बात अगर कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ की करें तो तीन दिनों में फिल्म 148.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.