नई दिल्ली – दिल्ली में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया है। मिड टर्म परीक्षाओं के आधार पर इन विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा। साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 9 की एडमिशन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जून से शुरू हो जाएगी।
दिल्ली सरकार ने 9वीं और 11वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से पढ़ाई को हुए नुकसान को देखते हुए 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिए हैं। यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि 9वीं और 11वीं छात्रों का रिजल्ट मिड-टर्म एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा से जुड़ा आधिकारिक नोटिस जल्द ही दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए जाने की संभावना है।