
उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में सोमवार को हुई हिंसा में पुलिस कॉन्स्टेबल समेत तीन लोगों के मारे जाने व 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में डीसीपी शाहदरा सहित 8 पुलिस वाले भी हैं. इन सभी का दिल्ली के गुरु तेग बहादुर और मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोमवार दोपहर बाद जख्मी हुए शाहदरा जिले के डीसीपी अमित शर्मा सहित 8 पुलिस वालों को पूर्वी दिल्ली जिले के पटपड़गंज इलाके में मौजूद मैक्स अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि झड़प में जख्मी 50 से ज्यादा लोगों के जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया. जीटीबी अस्पताल में दाखिल लोगों में ज्यादातर हिंसा से जुड़े या फिर बेकसूर हैं. गुरु तेग बहादुर अस्पताल में दाखिल घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, घायलों में कई थाना क्षेत्रों के लोग शामिल हैं. तमाम मामलों में अभी तक एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है. मैक्स अस्पताल में दाखिल पुलिसकर्मियों में से तीन की हालत नाजुक बताई जाती है.
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध में हो रहे प्रदर्शनों ने एक बार फिर से हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है. इसके कारण दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. उन संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है जहां भीड़ के हिंसक होने की आशंका है. मौजपुर, जाफराबाद, सीलमपुर, गौतमपुरी, भजनपुरा, चांद बाग, मुस्तफाबाद, वजीराबाद और शिव विहार जैसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है. सोमवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिस कांस्टेबल और दो सिविलियन की मौत होने की अब तक खबर है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल
हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी. सिसोदिया ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से भी बात की और उनसे जिले में बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया.
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में हिंसा प्रभावित नार्थ ईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएँ नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में मैंने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से बात की है कि इस ज़िले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए.”
सीबीएसई प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि मंगलवार की परीक्षा के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली में कोई परीक्षा केंद्र नहीं है. उन्होंने बताया कि कल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली के पश्चिमी भाग में 18 केंद्रों पर केवल बारहवीं कक्षा के छात्रों के चार विषयों की परीक्षाएं हैं. कल की परीक्षा के लिए दिल्ली के उत्तर पूर्व हिस्से में कोई केंद्र नहीं हैं.