नई दिल्ली – साउथ-वेस्ट दिल्ली स्थित खरखरी नाहर गांव में पराली को गलाने के लिए डी-कंपोजर घोल का निर्माण केंद्र बनाया गया है।
दिल्ली सरकार, पूसा रिसर्च इंस्टीट्यूट की निगरानी में पराली के डंठल को खेत में गला कर खाद बनाने के लिए यहां एक विशेष घोल का निर्माण करा रही है।
यहां एक साथ चार स्थानों पर यह घोल तैयार किया जा रहा है।