
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी। इसके बाद आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं। मोदी ने एक ट्वीट में केजरीवाल को उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
मोदी ने कहा, “आप और अरविंद केजरीवालजी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई। दिल्ली के लोगों के अरमानों को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकानाएं देता हूं।”
केजरीवाल ने इसके जवाब में कहा कि वह दिल्ली को एक विश्वस्तरीय शहर बनाना चाहते हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, “आपको धन्यवाद सर। मैं अपनी राष्ट्रीय राजधानी को एक विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए केंद्र के साथ काम करने को उत्सुक हूं।”
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने आठ फरवरी को हुए चुनाव में कुल 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की है।