तेलंगाना में गृह मंत्री अमित शाह ने KCR, ओवैसी और कांग्रेस को घेरा, बोले- चुनाव के बाद एक साथ मिल जाएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चुनावी राज्य तेलंगाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) की सरकार पर जमकर हमला बोला है. अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना की जनता का एक वोट यहां का और देश के भविष्य को तय करेगा. उन्होंने कहा कि बीआरएस की सरकार में तमाम घोटाले हुए. शराब घोटाला हम सब जानते ही हैं, 2020 की बाढ़ राहत में भी घोटाला हुआ, शाह ने कहा कि किसी भी सरकार की विश्वसनीयता उसके वादों को पूरा करने से तय होती है. इनकी सरकार में पेपर लीक हुए रोजगार नहीं दे पाए.

अमित शाह ने कहा कि 40 लाख बच्चों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा देनी थी, वो नहीं दे पाए, बेरोजगारी भत्ता नहीं दे पाए, कई विकास कार्य करने का वादा था, पर उन पैसों का गबन किया गया. जनसंघ से लेकर अभी तक बीजेपी (BJP) ने जितने वादे किए, वो सभी पूरे किए. अमित शाह ने कहा कि हमने कई गरीबों के लिए विकास कार्य केसीआर सरकार के सहयोग के बिना किया. अमित शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस (Congress) को वोट दोगे तो वो टीआरएस-बीआरएस में चले जाएंगे. ये सब परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. केसीआर 2जी पार्टी है, ओवैसी की पार्टी 3जी पार्टी है, कांग्रेस 4जी पार्टी है. यहां लोकतांत्रिक मूल्यों की कोई जगह नहीं है. ये सभी चुनाव से पहले अलग होते हैं, चुनाव के बाद साथ आ जाते हैं.

अमित शाह ने कहा कि बीआरएस (BRS) ने अपने घोषणा पत्र में 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. अमित शाह ने कहा कि इनकी सरकार में 8 से ज्यादा पेपर लीक हुए, भर्तियां हो नहीं पाईं. 40 लाख बच्चों को मुफ्त शिक्षा देनी थी, वो भी नहीं हुआ. 7 लाख गरीबों को घर देने का वादा उन्होंने पूरा नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका प्रयास किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं तेलंगाना के लोगों से सही विकल्प के साथ जाने की अपील करता हूं. मुझे विश्वास है कि तेलंगाना के जागरूक मतदाता अपना वोट डालने से पहले हर चीज का ठीक से विश्लेषण करेंगे और हर चीज की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखेंगे. इसके बाद उनकी पसंद निश्चित रूप से ‘कमल’ होगी, निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी होगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *