
हैदराबाद, – तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 151 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
वहीं इस दौरान कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
नए मामलों के साथ तेलंगाना में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 2.93 लाख पार पहुंच गई है, वहीं यहां मरने वालों की कुल संख्या 1,614 हो गई है।
ग्रेटर हैदराबाद में 31 नए मामले पाए गए हैं।
संक्रमण से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत हो गई है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.4 प्रतिशत है।
इस दौरान कोरोना से 186 नए मरीज उबर चुके हैं, जिससे यहां संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 2.9 लाख पार हो गई है। संक्रमण से उबरने की दर 98.85 प्रतिशत हो गई है।