भारत और वेस्टइंडीज (India vs WestIndies) की टीम तीसरे टी20 मैच में प्रोविडेंस स्टेडियम में आमने सामने होंगी. टीम इंडिया पहले ही 2 टी20 मैच हार चुकी है. वेस्टइंडीज का एक गेंदबाज लगातार अच्छा कर रहा है. उन्होंने पिछले दोनों टी20 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. अब तीसरा टी20 मैच भारत के लिए करो या मरो मुकाबला होगा. इस मैच में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज से सावधान रहने की ज़रूरत होगी.
हम बात कर रहे रोमारियो शेफर्ड के बारे में. रोमारियो ने पहले टी20 में भारत के खिलाफ दो विकेट झटके थे. उन्होंने डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा और गेंदबाज कुलदीप यादव का विकेट चटकाया था. इस मैच में टीम इंडिया की 4 रन से हार हुई थी. दूसरे मैच में भी रोमारियो दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे. उन्होंने धाकड़ खिलाड़ी ईशान किशन और हार्दिक पंड्या को आउट किया था.
टीम इंडिया के लिए करो या मरो मुकाबला
जैसा कि यह टी20 सीरीज 5 मैचों की है. भारतीय टीम अपने पहले दो टी20 मैच गंवा चुकी है. इस हिसाब से तीसरा टी20 मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाला है. अगर भारत इस मैच को हार जाता है तो वह सीरीज भी हार जाएगा. जबकि वेस्टइंडीज की टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.
रोमारियो शेफर्ड का करियर
रोमारियो शेफर्ड ने अपने करियर में 25 वनडे और 28 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 20 और 26 विकेट झटके हैं. रन की बात करे तो 25 वनडे में उन्होंने सिर्फ 1 फिफ्टी लगाई है. उन्होंने 4 आईपीएल मैच में 3 विकेट भी लिए हैं.