तिग्मांशु धूलिया की वो 5 फिल्में, जो जीत लेंगी आपका दिल, बार-बार देखने का करेगा मन

तिग्मांशु धूलिया बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी, लेकिन आज बॉलीवुड में उनका डंका बजता है. आज तिग्मांशु धूलिया का जन्मदिन है. इस खास मौके पर हम आपको उनकी उन 5 दमदार फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको बार-बार देखने का मन करेगा.

हासिल: साल 2003 में फिल्म हासिल रिलीज हुई थी, जो काफी चर्चा में रही. स्टूडेंट पॉलिटिक्स पर बनी इस मूवी का डायरेक्शन तिग्मांशु धूलिया ने किया था. इसमें इरफान खान, जिमी शेरगिल और आशुतोष राणा जैसे सितारों ने काम किया था. ‘हासिल’ में इरफान खान ने निगेटिव रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

साहेब बीवी और गैंगस्टर: तिग्मांशु धूलिया ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. साल 2011 में रिलीज हुई ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. रणदीप हुड्डा, जिमी शेरगिल और माही गिल लीड रोल में थे. पॉलिटिक्स, प्यार और धोखेबाजी पर बनी इस फिल्म को पर्दे पर तिग्मांशु ने बेहतरीन तरीके से पेश किया था.

पान सिंह तोमर: तिग्मांशु धूलिया की ये फिल्म इरफान खान के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. ‘पान सिंह तोमर’ में इरफान ने डकैत के रोल को संजीदगी के साथ पर्दे पर उतारा था. ये फिल्म साल 2012 रिलीज हुई थी.

साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स: साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया थे. इसमें इरफान खान ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया था. फिल्म की कहानी भी जबरदस्त थी और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस मूवी को एक बार देखने में दिल नहीं भरेगा.

शागिर्द: तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2011 में हुई थी. ‘शागिर्द’ में नाना पाटेकर, जाकिर हुसैन, रिमी सेन और अन्य सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में नाना पाटेकर ने करप्ट पुलिस ऑफिसर हनुमंत सिंह का रोल निभाया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *