तारीख 24 अक्टूबर 2016, 1.36 सेकंड का फ़ोन कॉल, पोर्न स्टार को पैसे पहुंचाने वाले कोहेन को ट्रंप के वकील ने घेरा

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से जुड़े हश मनी पेमेंट मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है. पोर्न स्‍टार स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स ने ट्रंप के साथ शारीरिक संबंध होने का दावा किया था. आरोप है कि एडल्‍ट फिल्‍मों की स्‍टार को मुंह बंद रखने के लिए पैसे दिए गए थे. साथ ही ‘कैच एंड किल’ स्‍कीम के तहत अमेरिकी अखबारों और पत्रिकाओं के संपादकों को भी पैसे दिए गए थे. इसमें ट्रंप के पूर्व सहयोगी और फिक्‍सर माइकल कोहेन की भूमिका अहम थी. अब उसी माइकल कोहेन ने कोर्ट में इस मामले को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं, जिनसे ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दूसरी तरफ, डोनाल्‍ड ट्रंप के वकील टॉड ब्‍लांच ने माइकल कोहेन के दावों को खारिज करते हुए उन्‍हें झूठा करार दिया है.

हश मनी पेमेंट केस में पिछले 18 दिनों से सुनवाई चल रही है. ट्रंप के पूर्व सहयोगी और फिक्‍सर रहे माइकल कोहेन ने कोर्ट के समक्ष सनसनीखेज दावे किए हैं. उन्‍होंने दावा किया था कि ट्रंप टावर के 26वें फ्लोर पर ‘कैच एंड किल’ स्‍कीम का आगाज किया गया था. बता दें कि माइकल कोहेन ने ही स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स को पैसे पहुंचाए थे. अब डोनाल्‍ड ट्रंप के वकील टॉड ब्‍लांच ने माइकल कोहेन को कोर्ट में घेरा है. कोहेन से पूछताछ के दौरान कीथ शिलर का नाम भी सामने आया है. कोहेन ने ही शिलर का उल्‍लेख किया था. डोनाल्‍ड ट्रंप के वकील ने 24 अक्‍टूबर 2016 को किए गए एक फोन कॉल का जिक्र कर कोहेन के दावों की हवा निकालने की कोशिश की है.

फोन कॉल और 6 घंटे का क्रॉस एग्‍जामिनेशन
माइकल कोहेने से डोनाल्‍ड ट्रंप के वकील टॉड ब्‍लांच ने तकरीबन 6 घंटे तक सवाल-जवाब किया. बता दें कि कोहेन ने सोमवार को कोर्ट में कहा था कि उन्‍होंने शिलर से संपर्क साधा था, ताकि डोनाल्‍ड ट्रंप से बात हो सके. कोहेन ने बताया था कि वह एडल्‍ट फिल्‍म स्‍टार स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स से जुड़े मसले और उसे निपटाने के तौर तरीकों पर ट्रंप से बात करना चाहते थे. ब्‍लांच ने कोहेन द्वारा शिलर को किया गया मैसेज भी कोर्ट में पढ़कर सुनाया. ब्‍लांच ने बताया कि 24 अक्‍टूबर 2016 को देर शाम 8:04 बजे शिलर को टेक्‍स्‍ट मैसेज किया था. इसके बाद शिलर ने कहा था- कॉल मी. ब्‍लांच ने दावा किया कि कोहेन और शिलर के बीच 1 मिनट और 36 सेकंड तक बातचीत हुई थी.

कोहेन पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
सीनियर लॉयर टॉड ब्‍लांच ने कोर्ट में क्रॉस एग्‍जामिनेशन के दौरान माइकल कोहेन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. ब्‍लांच ने कहा कि कोहेन ने उस दिन डोनाल्‍ड ट्रंप से नहीं, बल्कि शिलर से बातचीत की थी. हालांकि, कोहेन ने इससे साफ इनकार कर दिया. पूर्व फिक्‍सर ने कहा- नोसर, मैं नहीं जानता कि यह सही है. कोहेन के जवाब पर पलटवार करते हुए ब्‍लांच ने कहा कि 1 मिनट 36 सेकंड काफी समय था, जिसमें आप शिलर को अपनी तमाम समस्‍याओं के बारे में बता सकें. साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप को स्‍टॉर्मी डैनियल्‍स से जुड़े हालात के बारे में उन्‍हें जानकारी दे सकें.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *